Breaking News

पीएनबी कर्मचारी से पौने 23 लाख रुपए ठगे

श्रीगंगानगर में पंजाब नेशनल बैंक का एक कर्मचारी ही ठगों का शिकार हो गया। निजी कम्पनी में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में कर्मचारी अपनी तमाम जमा पूंजी व उधार रकम लेकर ठगों के बताये खातों में जमा करवाता रहा। 22 लाख रुपए से अधिक की रकम ठगों को देने के बाद जब पांच लाख रुपए और मांगे गये, तो उसे ठगी का शिकार होने का संदेह हुआ। इस घटना को लेकर साइबर थाना ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पदमपुर के वार्ड नम्बर 2 निवासी जितेन्द्र अरोड़ा ने रिपोर्ट दी कि वह पीएनबी में नौकरी करता है। बीते अपे्रल माह में अपने घर था। इसी दौरान दीया नाम की लड़की ने मुझे जे 6 वेल्थ ग्रोथ क्लब नाम के वाट्सएप्प ग्रुप से जोड़ा। इसके बाद लिंक भेज कर कम्पनी से जोड़ा। मोबाइल एप्लीकेशन डाउरलोड करवा दी। दीया ने मुझे बताया कि कम्पनी बहुत मुनाफा देगी।

No comments