Breaking News

लॉक डाउन हटने के बाद कलेक्ट्रेट में सामान्य होने लगा कामकाज

- लाइसेंस फीस जमा करवाने व अदालती कार्य भी शुरू
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन हटने के बाद कलेक्ट्रेट में कामकाज सामान्य होने लगा है। सरकारी कामकाज पटरी पर आने पर लोगों ने भी राहत की सांस ली है। जिला प्रशासन के अधिकारी राजस्व मामलों की  सुनवाई करने लगे हैं, लेकिन बार एसो. का वर्क सस्पेंड होने के कारण प्रकरणों की सुनवाई नहीं होने लगी है।
इधर एडीएम सतर्कता कार्यालय में हथियार लाइसेंस फीस जमा करवाने का कामकाज भी गत दिवस शुरू कर दिया गया। कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के बीच मार्च से लाइलेंस फीस जमा करने व पब्लिक से संबंधित सभी प्रकरणों की सुनवाई रोक दी गई थी। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते के आदेश पर सरकारी कार्यालय में आम आदमी संबंधित कार्य होने लगे हैं। कलेक्ट्रेट में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने का पालन जरूरी है।
इधर उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह रत्नू ने बताया कि एमरजेंसी प्रकरणों की सुनवाई फिलहाल रही है। राजस्व न्यायालय खुला है, लेकिन अधिवक्ताओं की ओर से वर्क सस्पेंड होने के कारण प्रकरणों की सुनवाई नही हो पा रही है।


No comments