नि:शुल्क गेहूं के लिए रजिस्ट्रेशन से दुगुना आवंटन मिला
- प्रवासी मजदूरों व कामगारों को गेहूं का वितरण 8 से
- मौके पर ही होगा पंजीयन
श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री की ओर से आत्मनिर्भर भारत अन्न योजना के तहत सरकार ने जितना गेहूं आवंटित किया है, उसके मुकाबले प्रवासी मजदूरों व कामगारों का पंजीयन केवल आधा ही हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से पंजीयन पर अधिक जोर दिया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि लॉक डाउन के बाद उत्पन्न परिस्थितियों में जरूरतमंद प्रवासी व कामगारों व विशेष श्रेणी के परिवारों को गेहंू व दाल उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने करीब 43 हजार लोगों के लिए गेहूं का आवंटन किया है। यह राशन प्राप्त करने के लिए केवल बीस हजार लोगों ने ही जिले भर में पंजीयन करवाया है। पंजीयन अभी जारी है। हर जरूरमत को राशन मिले, इसके लिए अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करवाया जा रहा है।
श्री सोनी ने बताया कि राशन वितरण के लिए प्रत्येक वार्ड में दो स्थानों पर व्यवस्था की जायेगी। मौके पर अगर कोई जरूरतमंद परिवार आता है, तो उसका वहीं पंजीयन करके राशन दिया जायेगा।
- मौके पर ही होगा पंजीयन
श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री की ओर से आत्मनिर्भर भारत अन्न योजना के तहत सरकार ने जितना गेहूं आवंटित किया है, उसके मुकाबले प्रवासी मजदूरों व कामगारों का पंजीयन केवल आधा ही हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से पंजीयन पर अधिक जोर दिया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि लॉक डाउन के बाद उत्पन्न परिस्थितियों में जरूरतमंद प्रवासी व कामगारों व विशेष श्रेणी के परिवारों को गेहंू व दाल उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने करीब 43 हजार लोगों के लिए गेहूं का आवंटन किया है। यह राशन प्राप्त करने के लिए केवल बीस हजार लोगों ने ही जिले भर में पंजीयन करवाया है। पंजीयन अभी जारी है। हर जरूरमत को राशन मिले, इसके लिए अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करवाया जा रहा है।
श्री सोनी ने बताया कि राशन वितरण के लिए प्रत्येक वार्ड में दो स्थानों पर व्यवस्था की जायेगी। मौके पर अगर कोई जरूरतमंद परिवार आता है, तो उसका वहीं पंजीयन करके राशन दिया जायेगा।
No comments