Breaking News

बच्चे के माता पिता व दादी की पहली रिपोर्ट नेगेटिव

- जांच के लिए एक बार और भेजे जाएंगे सैम्पल
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर निवासी 19 माह के बच्चे व दिल्ली रिटर्न युवक (ब्रह्म कॉलोनी) की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। बड़ी राहत की खबर यह भी है कि बच्चे के माता-पिता व दादी की आज पहली रिपोर्ट भी नेगेटिव रही है। आज इनके सैम्पल दुबारा भेजे जा रहे हैं। इनकी रिपोर्ट कल आएगी। यह रिपोर्ट भी नेगेटिव रही तो इन तीनों को चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
पीएमओ डॉ.केएस कामरा ने बताया कि कल भेजे गए सभी 86 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के सात में से तीन रोगी पूर्णत: ठीक हो चुके हैं। बाकी चार में से तीन की पहली रिपोर्ट नेगेटिव रहने पर उन्हें आंशिक ठीक माना जा सकता है। मुम्बई से लौटी युवती अभी तक पॉजिटिव है। उसका भी दुबारा सैम्पल कल भेजा जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग अब तक 2459 सैम्पल जांच के लिए भेज चुका है। सभी की रिपोर्ट आ चुकी है। आज रेण्डम सैम्पल लिए जा रहे हैं। रेण्डम सैम्पल रात को जांच के लिए बीकानेर भेजे जाएंगे।


No comments