आठ मार्गों पर चली 11 रोडवेज बस
- स्वास्थ्य जांच के बाद ही यात्रा की अनुमति
श्रीगंगानगर। अनलॉक 1.0 में रोडवेज बसों का संचालन शुरू होने के बाद गुरुवार को जिला मुख्यालय से दोपहर तक आठ मार्गों पर 11 बसों का संचालन किया गया। इनमें से तीन बसें जिले से बाहर वाले मार्गों पर चली। एक बस जयपुर, एक रावतसर व एक बीकानेर के लिए चलाई गई।
जिले में अनूपगढ़, सूरतगढ़ व श्रीकरणपुर मार्ग पर दो-दो व केसरीसिंहपुर तथा सादुलशहर मार्ग पर एक-एक बस का संचालन किया जा रहा है।
रोडवेज के यातायात प्रबंधक रवि कुमार पूनिया ने बताया कि बसों के फेरे यात्री भार के अनुसार तय किए जा रहे हैं। 25-30 प्रतिशत यात्री भार पर ही बसों का संचालन हो रहा है। प्रत्येक बस को सेनेटाइज कर व यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है। प्रत्येक यात्री को मास्क लगाने पर टिकट दी जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट खिड़की के अलावा ई मित्र से भी बुकिंग की जा रही है।
श्रीगंगानगर। अनलॉक 1.0 में रोडवेज बसों का संचालन शुरू होने के बाद गुरुवार को जिला मुख्यालय से दोपहर तक आठ मार्गों पर 11 बसों का संचालन किया गया। इनमें से तीन बसें जिले से बाहर वाले मार्गों पर चली। एक बस जयपुर, एक रावतसर व एक बीकानेर के लिए चलाई गई।
जिले में अनूपगढ़, सूरतगढ़ व श्रीकरणपुर मार्ग पर दो-दो व केसरीसिंहपुर तथा सादुलशहर मार्ग पर एक-एक बस का संचालन किया जा रहा है।
रोडवेज के यातायात प्रबंधक रवि कुमार पूनिया ने बताया कि बसों के फेरे यात्री भार के अनुसार तय किए जा रहे हैं। 25-30 प्रतिशत यात्री भार पर ही बसों का संचालन हो रहा है। प्रत्येक बस को सेनेटाइज कर व यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है। प्रत्येक यात्री को मास्क लगाने पर टिकट दी जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट खिड़की के अलावा ई मित्र से भी बुकिंग की जा रही है।
No comments