Breaking News

दिल्ली से युवक को लाने वाली बस को नहीं मिली कोरोना संक्रमण से मुक्ति

- प्रशासन के कहने पर भी नगर परिषद ने बस को नहीं करवाया सेनेटाइज
श्रीगंगानगर। ब्रह्म कॉलोनी के युवक को दिल्ली से यहां लाने वाली निजी ट्रेवल्स की बस को अभी तक कोरोना संक्रमण से मुक्ति नहीं मिल पाई है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कहे जाने के बाद भी नगर परिषद ने जमींदारा प्राइड ट्रेवल्स के गैराज में खड़ी इस बस को सेनेटाइज नहीं करवाया है। इस बस में आने वाले एक यात्री की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चार दिन बाद भी बस सेनेटाइज नहीं होने को प्रशासन नगर परिषद की लापरवाही मान रहा है।
20 मई शाम को कोरोना पॅाजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद ही उपखण्ड अधिकारी ने नगर परिषद आयुक्त को बस सेनेटाइज करवाने के निर्देश दिए थे। तीन दिन बाद भी इस बस के सेनेटाइज नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इससे अन्य लोगों पर कोरोना का खतरा होने का तर्क देते हुए पुन: उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह रत्नू से बस सेनेटाइज करवाने का आग्रह किया। इसके बाद सीएमएचओ ऑफिस से भी नगर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी गोतम लाल को बस सेनेटाइज करने के लिए फोन किया गया। फोन करने वाले को स्वास्थ्य अधिकारी ने यह कहते हुए जवाब दे दिया कि परिषद के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं। इसलिए बस का सेनेटाइजेशन स्वास्थ्य विभाग खुद ही करवा ले। आज सुबह भी स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी व नगर विकास न्यास सचिव डॉ. हरितिमा को भी सीएमएचओ ऑफिस से बस आज तक सेनेटाइज नहीं किए जाने की जानकारी दी गई। शनिवार दोपहर तक इस बस को सेनेटाइज नहीं किया गया था।


No comments