Breaking News

राजगढ़ थाना अधिकारी विष्णु दत्त बिश्नोई ने की आत्महत्या

-आइजी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे
-रायसिंहनगर निवासी थे
चूरु। राजगढ़ थाना अधिकारी विष्णु दत्त बिश्नोई ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हलचल हो गई। सूचना मिलने पर बीकानेर आइजी जोस मोहन मौके पर पहुंचे। बिश्नोई के आत्महत्या के कारण अभी तक अज्ञात हैं।
वे रायसिंहनगर के नजदीक एक गांव के निवासी थे। आरंभिक जानकारी के अनुसार थाना अधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने राजकीय आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पुलिस को उनके द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट मिला है। सूचना मिलने पर  जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। दोपहर बाद बीकानेर आईजी जोस मोहन भी राजगढ़ के लिए रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है कि विष्णुदत्त बिश्नोई की छवि एक दबंग और ईमानदार पुलिस अधिकारी की रही। श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर तहसील के रहने वाले विष्णुदत्त बिश्नोई हनुमानगढ़ टाउन में भी सेवारत रह चुके थे। वहां से उनका तबादला संगरिया थानाधिकारी के पद पर हुआ। फिर उन्हें संगरिया से स्थानांतरित कर सादुलपुर भेज दिया गया। सादुलपुर में भी उन्होंने अपनी खास छवि बनाई थी।


No comments