गेहूं उठाव में नहीं तेजी, मौसम ने भी बढ़ाई चिंता
खुले में पड़ी है गेहंू की ढेरियां
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। नई धानमण्डी में एफसीआई के खरीद किए जा रहे गेहूं के उठाव में अपेक्षित तेजी नहीं आ रही। कृषि उपज मण्डी समिति प्रशासन ने उठाव होने तक भले ही गेहूं की आवक रोक दी हो, लेकिन व्यवस्था फिर भी पटरी पर नहीं आ रही। इस बीच मौसम खराब रहने और आंधी के बाद बरसात की चेतावनी ने भी किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
मण्डी में करीब अढ़ाई लाख क्विंटल गेहंू खुले आसमान के नीचे पड़ा है। इसे उठाने में एक सप्ताह का समय लगेगा। इस बीच बरसात हुई तो भीगने से यह गेहंू खराब हो जाएगा। हालांकि मण्डी प्रशासन ने एफसीआई के अधिकारियों को गेहंू का उठाव करवाकर मण्डी परिसर में और गेहंू के लिए स्थान खाली करने को कहा है। ठेकेदार को भी दो दिन में गेहंू के सभी थैले उठवाने के लिए पाबंद किया है।
मण्डी सचिव लाजपत राय खुराना के अनुसार मण्डी में आज व कल शनिवार को भी गेहंू की आवक नहीं होगी। अन्य जिंसों के लिए ई-पास जारी किए जा रहे हैं।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। नई धानमण्डी में एफसीआई के खरीद किए जा रहे गेहूं के उठाव में अपेक्षित तेजी नहीं आ रही। कृषि उपज मण्डी समिति प्रशासन ने उठाव होने तक भले ही गेहूं की आवक रोक दी हो, लेकिन व्यवस्था फिर भी पटरी पर नहीं आ रही। इस बीच मौसम खराब रहने और आंधी के बाद बरसात की चेतावनी ने भी किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
मण्डी में करीब अढ़ाई लाख क्विंटल गेहंू खुले आसमान के नीचे पड़ा है। इसे उठाने में एक सप्ताह का समय लगेगा। इस बीच बरसात हुई तो भीगने से यह गेहंू खराब हो जाएगा। हालांकि मण्डी प्रशासन ने एफसीआई के अधिकारियों को गेहंू का उठाव करवाकर मण्डी परिसर में और गेहंू के लिए स्थान खाली करने को कहा है। ठेकेदार को भी दो दिन में गेहंू के सभी थैले उठवाने के लिए पाबंद किया है।
मण्डी सचिव लाजपत राय खुराना के अनुसार मण्डी में आज व कल शनिवार को भी गेहंू की आवक नहीं होगी। अन्य जिंसों के लिए ई-पास जारी किए जा रहे हैं।
No comments