Breaking News

बिना जांच कैदियों को जेल में भी नहीं मिल रहा है प्रवेश

-लूट के आरोपियों को जेल भेजने के लिए पुलिस कर रही कोरोना रिपोर्ट का इंतजार
श्रीगंगानगर। कोरोना संक्रमण के दौर में बिना जांच रिपोर्ट के कैदियों को भी जेल में प्रवेश नहीं मिल रहा है। इस संबंध में जेल प्रशासन द्वारा उन्हीं कैदियों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। इसी वजह से पुरानी आबादी पुलिस थाना द्वारा लूट के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों को अभी तक जेल प्रशासन के सुपुर्द नहीं किया गया है।
थाना प्रभारी रणजीत सेवदा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जेल में भी कैदियों को प्रवेश नहीं मिल रहा है। प्रवेश से पहले उनकी कोरोना जांच करवाई जा रही है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही कैदियों को जेल में प्रवेश दिया जा रहा है। गत दिवस पुलिस ने मोबाइल फोन के दुकानदार से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था। न्यायालय ने आरोपियों का 29 मई तक रिमांड मंजूर किया। इसके बाद आरोपियों को जेल में शिफ्ट करना था, लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नहीं आने की वजह से शुक्रवार दोपहर तक दोनों आरोपी पुलिस थाने में ही थे। सेवदा ने बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके सैम्पल लेकर जांच के लिए बीकानेर भिजवाए थे। शुक्रवार शाम तक इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है। अगर इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई तो दोनों को जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के व्यापक प्रसार को देखते हुए जेल प्रशासन की ओर से यह व्यवस्था की गई है।

No comments