अनूपगढ़ डिपो ने भी चलाई छह रोडवेज बसें
- अभी मिल रहा 37 प्रतिशत यात्रीभार
श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की इकाई गंगानगर आगार के बाद आज से ग्रीन जोन में अनूपगढ़ आगार ने भी छह बसें चलाना शुरू कर दिया है। इनके सहित अब जिले में रोडवेज की 13 बसें चलाई जा रही हैं।
गंगानगर आगार प्रबंधक मनोज कुमार बंसल ने बताया कि प्रशासन की अनुमति के बाद गंगानगर डिपो से अनूपगढ़, सूरतगढ़ व श्रीकरणपुर मार्ग पर सात बसों का संचालन किया जा रहा है। आज से अनूपगढ़ डिपो की छह बसों को चलाने की अनुमति भी कल जारी हुई थी। इनमें से दो बसें अनूपगढ़-सूरतगढ़ मार्ग, दो बसें अनूपगढ़-रावला व दो बसें अनूपगढ़-श्रीगंगानगर मार्ग पर चलाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि गंगानगर से चलने वाली बसों में फिलहाल 37 प्रतिशत ही यात्री भार मिल रहा है।
श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की इकाई गंगानगर आगार के बाद आज से ग्रीन जोन में अनूपगढ़ आगार ने भी छह बसें चलाना शुरू कर दिया है। इनके सहित अब जिले में रोडवेज की 13 बसें चलाई जा रही हैं।
गंगानगर आगार प्रबंधक मनोज कुमार बंसल ने बताया कि प्रशासन की अनुमति के बाद गंगानगर डिपो से अनूपगढ़, सूरतगढ़ व श्रीकरणपुर मार्ग पर सात बसों का संचालन किया जा रहा है। आज से अनूपगढ़ डिपो की छह बसों को चलाने की अनुमति भी कल जारी हुई थी। इनमें से दो बसें अनूपगढ़-सूरतगढ़ मार्ग, दो बसें अनूपगढ़-रावला व दो बसें अनूपगढ़-श्रीगंगानगर मार्ग पर चलाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि गंगानगर से चलने वाली बसों में फिलहाल 37 प्रतिशत ही यात्री भार मिल रहा है।
No comments