Breaking News

उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण प्रारंभ

श्रीगंगानगर। जिले भर में उचित मूल्य की दुकानों पर आज से गेहूं व दाल का नि:शुल्क वितरण शुरू हो गया है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए उपभोक्ताओं को राशन का वितरण करवाया जा रहा है।
डीएसओ राकेश सोनी ने बताया कि डीपुओं पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योजना के तहत पांच-पांच किलो (दस किलो) गेहूं व प्रति राशन कार्ड एक किलो दाल का वितरण शुरू हो गया है। आधार कार्ड व ओटीपी के जरिए उपभोक्ताओं को राशन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई डीपुओं पर राशन वितरण में परेशानियां आ रही हैं। कई उपभोक्ताओं ने आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नम्बर बंद कर दिए हैं या फिर नया मोबाइल नम्बर ले लिया है। ऐसे उपभोक्ताओं के मोबाइल पर गया ओटीपी प्राप्त नहीं होने पर राशन वितरण में समस्या आ रही है। रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर ही चालू होने पर राशन मिल रहा है।


No comments