रास्ते में चैक पोस्ट पर अनुमति चैक करने वाली टीम भी क्वारेटाइन में
श्रीगंगानगर। दिल्ली में इलाज करवाने के बाद महिला व उसका पति संगरिया-सादुलशहर होते हुए आज सुबह श्रीगंगानगर पहुंचे। रास्ते में सादुलशहर पुलिस थाना क्षेत्र की अमरगढ़ चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस व चिकित्सा विभाग की टीम ने इनके कागजातों की जांच करते हुए इन्ट्री की थी। ऐसे में महिला व उसके पति के सम्पर्क में आने के बाद पूरी टीम के सैम्पल लेकर क्वारेटाइन सेंटर में भेजा गया है। इस टीम में एक हवलदार सहित चार पुलिस कर्मी, दो अध्यापक, एक डॉक्टर शामिल हैं। सभी सातों कर्मचारी बीती रात चैक पोस्ट पर तैनात थे।
No comments