Breaking News

शमशान घाट गेट पर युवक की लाश बरामद

एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी
गजसिंहपुर। कस्बे में स्थित शमशान घाट के मुख्य गेट पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
मौके पर पहुंचे एएसआई मनीराम ने बताया कि मृतक की पहचान गांव 2 एफएफबी निवासी 28 वर्षीय बलजिन्द्र रामगढिय़ा पुत्र हंसराज के रूप में हुई। प्रारंभिक जानकारी मिली है कि बलजिन्द्र मंगलवार शाम को करीब तीन बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर गजसिंहपुर आया था। शमशान गेट के बाहर उसकी लाश देख कर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उसका मोटरसाइकिल भी पास में खड़ा था। कल शव को सरकारी अस्पताल में रखवा दिया था। आज सुबह युवक की पहचान हुई। मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण का पता चल पायेगा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बलजिन्द्र की शादी करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी।


No comments