मृतक हवलदार, प्लाटून कमांडर के पोस्टमार्टम में भी अड़ा कोरोना
-बीकानेर से रिपोर्ट मिलने के बाद पोस्टमार्टम करेगा मेडिकल बोर्ड
श्रीगंगानगर। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस का भय मरने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा है। हिन्दुमलकोट थाना क्षेत्र में रविवार को गोली प्रकरण में मृतक हवलदार और प्लाटून कमांडर का सोमवार को भी पोस्टमार्टम नहीं हुआ। बीकानेर से सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद जिला चिकित्सालय प्रशासन आगामी कार्रवाई करवाएगा।
पीएमओ डॉ. केशव सिंह कामरा ने बताया कि मृतक बीएसएफ हवलदार शिवचंदराम और प्लाटून कमांडर रविन्द्रपाल सिंह के शव दोपहर बाद जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाए गए। पोस्टमार्टम करने से पहले इनकी जांच की गई। इनकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल लेकर बीकानेर भेजे गए हैं। सोमवार शाम तक इनकी रिपोर्ट आएगी। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. कामरा ने बताया कि रिपोर्ट नहीं आने तक इनका पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा।
इस बीच, हिन्दुमलकोट पुलिस थाना प्रभारी माजिद खान ने बताया कि हवलदार और प्लाटून कमांडर का पोस्टमार्टम संभवत: मंगलवार को होगा। बीकानेर से देर शाम तक इनकी रिपोर्ट मिलेगी, इसलिए सोमवार को पोस्टमार्टम होना संभव नहीं। मृतक के परिजनों को कल ही सूचना कर दी गई। उनके आने की सूचना पुलिस के पास नहीं है। परिजन बीएसएफ चौकी में सम्पर्क कर सकते हैं। खान ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस दोनों के शव बीएसएफ अधिकारियों को सौंप देगी। इसके बाद की आगामी कार्रवाई बीएसएफ द्वारा ही करवाई जाएगी। वारदात की वजह बारे उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर देरी से आने और अपनी पुत्री की शादी टलनेे के कारण हवलदार ने फायर किया। उसके खिलाफ प्लाटून कमांडर को गोली मारने और खुद गोली मारकर आत्महत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। बीएसएफ भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।
श्रीगंगानगर। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस का भय मरने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा है। हिन्दुमलकोट थाना क्षेत्र में रविवार को गोली प्रकरण में मृतक हवलदार और प्लाटून कमांडर का सोमवार को भी पोस्टमार्टम नहीं हुआ। बीकानेर से सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद जिला चिकित्सालय प्रशासन आगामी कार्रवाई करवाएगा।
पीएमओ डॉ. केशव सिंह कामरा ने बताया कि मृतक बीएसएफ हवलदार शिवचंदराम और प्लाटून कमांडर रविन्द्रपाल सिंह के शव दोपहर बाद जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाए गए। पोस्टमार्टम करने से पहले इनकी जांच की गई। इनकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल लेकर बीकानेर भेजे गए हैं। सोमवार शाम तक इनकी रिपोर्ट आएगी। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. कामरा ने बताया कि रिपोर्ट नहीं आने तक इनका पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा।
इस बीच, हिन्दुमलकोट पुलिस थाना प्रभारी माजिद खान ने बताया कि हवलदार और प्लाटून कमांडर का पोस्टमार्टम संभवत: मंगलवार को होगा। बीकानेर से देर शाम तक इनकी रिपोर्ट मिलेगी, इसलिए सोमवार को पोस्टमार्टम होना संभव नहीं। मृतक के परिजनों को कल ही सूचना कर दी गई। उनके आने की सूचना पुलिस के पास नहीं है। परिजन बीएसएफ चौकी में सम्पर्क कर सकते हैं। खान ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस दोनों के शव बीएसएफ अधिकारियों को सौंप देगी। इसके बाद की आगामी कार्रवाई बीएसएफ द्वारा ही करवाई जाएगी। वारदात की वजह बारे उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर देरी से आने और अपनी पुत्री की शादी टलनेे के कारण हवलदार ने फायर किया। उसके खिलाफ प्लाटून कमांडर को गोली मारने और खुद गोली मारकर आत्महत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। बीएसएफ भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।
No comments