Breaking News

टाउन पुलिस ने पकड़ा नौ क्विंटल पोस्त, दो राउंड अप

-तरबूजों के नीचे छुपाकर ला रहे थे आरोपी
हनुमानगढ़। जिले की टाउन पुलिस ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया। डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को भी पकड़ा गया है। आरोपी डोडा पोस्त को तरबूजों के नीचे छुपा कर ला रहे थे। उनसे पूछताछ की जा रही है।
टाउन थाना प्रभारी नंदराम भादू ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आज सुबह मेगा हाइवे पर नाकाबंदी की। सामने से आए ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें तरबूजों के नीचे छुपा कररखा गया डोडा पोस्त बरामद हुआ। कुल मिलाकर 9 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त बरामद किया गया है। आरोपियों ने इसे तरबूज के कट्टों के बीच में छुपा कर रखा हुआ था। बड़ी संख्या में कट्टों में चित्तौडग़ढ़ से भर कर लाए गए इस डोडा पोस्त की सप्लाई श्रीगंगानगर में देनी थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अभी राउंडअप किया गया है। दोपहर बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।


No comments