अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत
श्रीगंगानगर। अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ने रिपोर्ट देकर सूरतगढ़ सदर पुलिस थाना में अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार ढाबांझालार निवासी कृष्णलाल जाट ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुधवार शाम को गांव लौट रहा था। रास्ते में सामने से आए अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाकर उसके भाई के टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। किसी राहगीर ने उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ढाबांझालार निवासी कृष्णलाल जाट ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुधवार शाम को गांव लौट रहा था। रास्ते में सामने से आए अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाकर उसके भाई के टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। किसी राहगीर ने उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
No comments