Breaking News

मूल्य से दुगना होगा भीगे गेहंू का जुर्माना

- बरसात से मण्डी में पड़े सरकारी गेहंू को हुआ नुकसान
श्रीगंगानगर। कल शाम को बरसात के कारण नई धानमण्डी परिसर में पड़े गेहंू के करीब दो लाख थैलों को नुकसान हुआ है। बरसात में भीगा यह गेहंू एफसीआई का खरीदा हुआ है। इसे अब सूखने के बाद ही उठाया जा सकेगा।
इस बीच गेहंू भीगने के पीछे लापरवाही करने वाले एफसीआई के ठेकेदार या व्यापारी से जुर्माना वसूल करने की चर्चाएं भी मण्डी में हो रही हैं।
एफसीआई के मंडल प्रबंधक लोकेश ब्रह्मभट्ट ने बताया कि अच्छी क्वालिटी का गेहंू बरसात के पानी से खराब होने की आशंका कम रहती है। कल की बरसात के बाद गेहंू के जो थैले भीग गए हैं, उन्हें सुखाकर व गुणवत्ता जांच के बाद ही गोदाम में रखवाया जाएगा। इस दौरान प्रावधान के अनुसार जो गेहंू खराब पाया जाएगा, उसे रिजेक्ट कर खरीद मूल्य से दुगना जुर्माना संबंधित ठेकेदार या व्यापारी से वसूल होगा। उन्होंने बताया कि आज केवल शैड के नीचे रखे सूखे गेहूं का ही उठाव किया जा रहा है।


No comments