Breaking News

मुख्यमंत्री के आदेश पर बॉर्डर सील

- प्रवासी मजदूरों का आवागमन भी रोका
श्रीगंगानगर। प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोगियों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले की सीमाएं सील करने का अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद एम नकाते ने अधिकारियों को पंजाब बॉर्डर एकदम सील करने के निर्देश जारी किए हैं।
उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह रत्नू ने बताया कि पंजाब बॉर्डर सील करने पर पंजाब से आने वाले प्रवासियों व जाने वालों को भी रोक दिया गया है। आज जिला प्रशासन की ओर से पंजाब में एक भी मजदूर नहीं भेजा गया और न ही पंजाब की तरफ से मजदूरों को प्रवेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि केवल मेडिकल एमरजेंसी व मृत्यु जैसे ठोस कारण पर ही जिला मजिस्ट्रेट किसी व्यक्ति को जिले में प्रवेश की अनुमति जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये पंजाब के करीब 850 लोगों को पंजाब में भेजा गया था।


No comments