Breaking News

जून माह के लिए साढ़े 11 हजार मेट्रिक टन गेहूं का आवंटन

- इसी महीने होगा उठाव
श्रीगंगानगर। कोरोना को लेकर घोषित लॉक डाउन के बीच आम आदमी को दो वक्त का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने जून माह का 11 हजार 469.872 मेट्रिक टन गेहूं का आवंटन किया है। इस गेहूं का उठाव चालू माह में ही कर लिया जायेगा।
जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि मई माह में राशन डीलरों के यहां उपभोक्ताओं को गेहूं का वितरण किया जा रहा है।  अगले महीने उपभोक्ताओं में वितरित होने वाले गेहंू का उठाव करने की तैयारी की जा रही है। यह गेहूं खाद्य सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री योजना के तहत आवंटित हुआ है। उपभोक्ताओं को दाल नि:शुल्क वितरण भी अगले माह किया जायेगा।

No comments