Breaking News

रायसिंहनगर में फिर फैला कुत्तों का आतंक

-पांच युवकों को कुत्तों ने काटा, दो गंगानगर किए रैफर
श्रीगंगानगर। जिले की रायसिंहनगर तहसील में साल भर के बाद कुत्तों का आंतक फिर से फैल गया है। आवारा कुत्तों ने गुरुवार को पांच युवकों को काट खाया। इनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्हें उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय में रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह तहसील क्षेत्र के गांव लिखमेवाला में आवारा कुत्तों ने कई युवकों को काट खाया। चार युवकों को काटने के बाद इन कुत्तों ने एक और युवक को काट खाया। काटने के बाद कुत्ते गांव में इधर-उधर भागते रहे। सूचना मिलने पर घायल युवकों के परिजनों और ग्रामीणों ने इनमें से एक कुत्ते को घेर कर मार डाला। बाद में कुत्ते के काटने से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। इनमें गांव के अमित (25) पुत्र कृष्ण जाट, प्रेम (22) पुत्र जयपाल जाट, रवि (21) पुत्र राजू और महावीर (22) पुत्र नत्थूराम शामिल हैं। इन युवकों में से अमित और प्रेम को अधिक घायल होने पर उपचार के लिए चिकित्सकों ने श्रीगंगानगर रैफर कर दिया। एक अन्य युवक भी कुत्ता काटने से घायल हो गया। उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया।


No comments