Breaking News

पास के लिए कंट्रोल रूम पहुंचे नागरिक

-ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ही जारी होगा पास
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से पास जारी करने की नई व्यवस्था के चलते सोमवार को कई लोग परेशान हुए। जानकारी के अभाव में लोग कंट्रोल रूम पहुंच गए। यहां पहुंचने वालों को निराश होकर लौटना पड़ा।
पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी किए पास की सूची जमा करवाने और नए पास बनवाने की जानकारी देने की सूचना पर आज सुबह कई लोग कंट्रोल रूम पहुंच गए। इस दौरान लोगों को बताया गया कि पास के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जांच के बाद ही पास संबंधी कार्रवाई आगे बढ़ेगी। इस प्रक्रिया की जानकारी न होने से यहां आए लोगों को निराश लौटना पड़ा। पास जारी करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से उप पुलिस अधीक्षक (लीव रिजर्व) विक्की नागपाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

No comments