Breaking News

सीकर कलेक्टर की पहल, पूर्व में जारी सभी अनुमति निरस्त

- श्रीगंगानगर में भी आदेश जारी करने की जरूरत
श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सीकर जिला कलेक्टर ने जिले की सभी सीमाओं को सील करते हुए पूर्व में जारी सभी प्रकार की अनुमति को निरस्त कर दिया है। ऐसे में अनुमति प्राप्त वाहन व लोग जिले में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। हमारे यहां दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों को अनुमति पर प्रवेश देना जारी है, जो घातक साबित हो सकता है।
सीकर जिला कलेक्टर ने झुंझुनूं, चूरू, व हरियाणा से लगती सीमाओं को सील  कर दिया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी व समस्त अधिकारियों द्वारा जारी अनुमति पत्र को निरस्त कर दिया है। जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को पाबंद किया है कि भविष्य में निजी व वाणिज्यिक वाहनों, व्यक्तियों के आवागमन संबंधी कोई भी अनुमति पत्र सीकर जिले से अन्य जिलों, राज्यों के लिए अनुमति सीकर जिला कलेक्टर से जारी होने पर ही मान्य होगी।

No comments