Breaking News

आपात स्थिति में जुड़े अपात्र नाम हटेंगे खाद्य सुरक्षा से

श्रीगंगानगर। खाद्य सुरक्षा योजना में जो लोग मौजूदा हालात के कारण जोड़ लिये गए हैं, उन्हें लॉक डाउन के बाद उपखंड अधिकारी के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसमें अपात्र पाए गए लोगों को सूची से बाहर कर दिया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले भर के उपखण्ड अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।
आदेश के तहत लॉक डाउन की स्थिति में उपखण्ड अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की सुनवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल कर लिया। ऐसे उपभोक्ताओं का लॉक डाउन समाप्त होने पर भौतिक सत्यापन करना होगा। जितने नये परिवारों को शामिल किया गया है, उतने ही अपात्र परिवारों का चयन करके सूची से बाहर करना होगा।

No comments