Breaking News

पुलिस नाकाबंदी में बीकानेर के दो युवक हेरोइन सहित गिरफ्तार

-नोहर थाना ने लॉक डाउन में की कार्रवाई
हनुमानगढ़। जिले के नोहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हेरोइन सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों युवक बीकानेर के निवासी हैं।
थाना पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक लालचंद के नेतृत्व में शुक्रवार शाम को साहवा बाइपास स्थित तिराहे पर नाका लगा था। इसी दौरान सामने से दो युवक मोटरसाइकिल (आरजे 7एफएसपी-5855) पर आए। वाहन रोक कर पूछताछ की तो इनकी पहचान करनैल सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह रायसिख और अशरफ पुत्र बाबू खान दोनों निवासी जामसर (बीकानेर) के रूप में हुई। तलाशी में युवकों के पास एक बैग मिला, जिसमें पारदर्शी थैली में मादक पदार्थ था। जांच से थैली में 610 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरु की है।


No comments