Breaking News

लॉक डाउन में बढ़ रहा नशीले पदार्र्थांे का उपयोग

-पुलिस रोज पकड़ रही अवैध शराब, नशीली गोलियां
हनुमानगढ़। लॉक डाउन के दौरान जिले में नशीले पदार्र्थांे का उपयोग बढ़ रहा है। इसके चलते जिला पुलिस की गतिविधियां बढ़ गई हैं। उन्हें लॉक डाउन की पालना के साथ-साथ नशीले पदार्थांे की तस्करी और उपयोग करने वालों की भी धरपकड़ करनी पड़ रही है।
हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को नशीले कैप्सूल सहित पकड़ा। पुलिस थाना के उप निरीक्षक लालचंद के नेतृत्व में टीम ने नवां के वार्ड नंबर 12 निवासी छिन्द्रपाल सिंह पुत्र ज्ञानसिंह और सोनू पुत्र बलविन्द्र सिंह रायसिख को 340 नशे में प्रयुक्त होने वाले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया।
इसी तरह पल्लू पुलिस ने केलनियां निवासी विनोद कुमार पुत्र सुरजाराम मेघवाल को देसी शराब के 40 पव्वों, गोलूवाला पुलिस ने रविदास पुत्र कृष्णलाल नायक निवासी वार्ड नंबर 5 लौंगवाला (पीलीबंगा) को 2 लीटर, सदर पुलिस ने कानाराम पुत्र हरबंस सिंह जाट निवासी पक्कासारणा को 5 लीटर, बूटा सिंह पुत्र गोविन्द सिंह रायसिख निवासी वार्ड नंबर 8 मौलवी बास डबली राठान को 120 लीटर, हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने बिन्दर कौर पत्नी कलवंत सिंह रायसिख निवासी वार्ड नंबर 58 सुरेशिया को 30 लीटर, टिब्बी पुलिस ने तेजासिंह पुत्र दयाल सिंह बावरी और मांगीलाल पुत्र माडूराम बावरी दोनों निवासी वार्ड नंबर 6 खाराखेड़ा को मोटरसाइकिल सहित 30 लीटर, भिरानी पुलिस ने मलखेड़ा (भादरा) निवासी पवन कुमार पुत्र मांगेराम नायक को हरियाणा निर्मित 118 बोतल देसी शराब, पीलीबंगा पुलिस ने सुखचैन सिंह उर्फ शिम्भू पुत्र सुरेण सिंह निवासी 33 एसटीजी अमरपुर (डबलीराठान) को 5 लीटर तथा मंगलसिंह पुत्र हरबंससिंह निवासी अमरपुरा ढाणी को 5 लीटर हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments