Breaking News

अनुमति लेकर रवाना हुए लोग दूसरे राज्यों की सीमाओं पर फंसे

- जिस राज्य में जा रहे हो, वहां के कलेक्टर की अनुमति की जरूरी
श्रीगंगानगर। कोरोना संक्रमण को लेकर घोषित लॉक डाउन में अपने घर जाने वाले वालों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। यहां जिला प्रशासन से अनुमति लेकर रवाना हुए लोगों को दूसरे राज्यों की सीमाओं पर रोक लिया गया है। संबंधित राज्य की पुलिस उसी राज्य के जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद ही प्रवेश मिलने की बात कह रहे हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सतर्कता) अरविन्द जाखड़ ने बताया कि दूसरे राज्यों के यहां अनेक लोग लॉक डाउन में फंसे हुए थे। ऐसे में उन्हें जाने की अनुमति सशर्त दी जा रही थी, लेकिन अब दूसरे राज्यों की सीमाओं पर उन्हें रोका जा रहा है। अब जिस राज्य में जा रहे हंै, उस राज्य के जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति भी जरूरी हो गई है। ऐसे में जिन लोगों को दूसरे राज्यों में जाना है, वहां के जिला मजिस्ट्रेट से वहां आने की अनुमति जारी होने के बाद ही जिला प्रशासन अनुमति जारी करेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को श्रीगंगानगर से कश्मीर के लिए रवाना किए गये 16 कश्मीरियों को भी वहां सीमा पर रोक लिया गया था। इन कश्मीरियों के पास वहां के मजिस्ट्रेट का जारी किया गया पत्र था। इसी के आधार पर उन्हें कश्मीर में प्रवेश दिया गया।


No comments