Breaking News

एक और केरोसन घोटाले का जिन्न फाइलों से बाहर निकला

- रसद इंस्पेक्टरों को सौंपी जांच
श्रीगंगानगर। मार्च माह में उचित मूल्य के दुकानदारों व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से केरोसीन घोटाले के अलावा तीन वर्ष पूर्व फाइलों में दबा केरोसीन घोटाले का जिन्न भी अब बाहर आ गया है। जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने दबी फाइल को बाहर निकाल कर रसद इंस्पेक्टर अशोक कुमार व पवन कुमार को प्रकरण की जांच सौंपी है।
डीएसओ ने बताया कि वर्ष 2017 में जुलाई, अगस्त, सितम्बर व अक्टूबर में जिले के उपखण्ड क्षेत्रों में उचित मूल्य की दुकानदारों के पास पांच लाख लीटर केरोसीन उपभोक्ताओं में बांटने के लिए पहुंचा था, लेकिन यह उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचा। यह घोटाला तत्कालीन जिला रसद अधिकारी सुनील वर्मा के समय हुआ था। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों के रिकॉर्ड की जांच करवाई जा रही है। इन्हें नोटिस जाकर रिकवरी करवाने का प्रयास किया जायेगा।
गौरतलब है कि डीपु होल्डरों ने तत्कान अधिकारियों की सरपरस्ती में पांच लाख लीटर कैरोसीन उपभोक्ताओं में बांटा नहीं और  उपभोक्ताओं में वितरण करवाना दिखा दिया। उस वक्त राशन वितरण ऑनलाइन नहीं था।


No comments