Breaking News

राजस्थान में बिजली मीटर की रीडिंग सहित फोटो भेजने पर मिलेगी बिल में छूट

- लॉकडाउन में जोधपुर डिस्कॉम दे रहा उपभोक्ताओं को राहत
राजस्थान में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन में विद्युत मीटर रीडिंग लेने का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में जोधपुर डिस्कॉम उपभोक्ताओं को बिजली मीटर की रीडिंग सहित फोटो खींचकर भेजने पर बिल में एक प्रतिशत या अधिकतम 50 रुपए की छूट देगा। यह फोटो डिस्कॉम के सबंधित वरिष्ठ लेखाधिकारी के ई मेल आई डी या वटस्एप नंबर पर भेजनी होगी।
श्रीगंगानगर में जोधपुर डिस्कॉम के सिटी एक्सइएन वीआई परिहार ने बताया कि बीकानेर जोन के विद्युत उपभोक्ता ई मेल sraobmrz@gmail.com  व मोबाइल नम्बर 94133-59539, जोधपुर जोन के उपभोक्ता ई मेल sraojdz@gmail.com व व मोबाइल नम्बर 94133-59094 पर तथा बाडमेर जोन के उपभोक्ता ई मेल sraobz@gmail.com व मोबाइल नम्बर 94140-31579 पर मीटर की फोटो व रीडिंग भेज सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अभी  डिस्कॉम अप्रैल के प्रोविजनल बिल बनाकर भेज रहा है। लॉकडाउन के बाद इन बिलों का समायोजन कर या रीडिंग की शेष गणना कर बिल भेजे जाएंगे।
कृषि उपभोक्ताओं के बिल 31 मई तक स्थगित कर दिए गए हैं। इसके अलावा 150 यूनिट प्रतिमाह उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के मार्च व अप्रैल के बिल अप्रैल व मई में जारी होंगे। वहीं, 31 मार्च 2019 से पूर्व कटे कनेक्शन के लिए एमनेस्टी योजना 30 जून तक बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता विद्युत साथी एप व जेडीवीवीएनएल कन्ज्यूमर एप्प  से अपना बिल देख सकते हैं, डुप्लीकेट बिल कॉपी निकाल सकता है। बिल का भुगतान कर सकता है। 

No comments