Breaking News

लॉक डाउन में रचनात्मक हुई श्रीगंगानगर की पुलिस

-जवानों के बाद अब उप पुलिस अधीक्षक ने गीत से किया जागरुक
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन में जहां एक ओर अधिकांश लोग इससे बचने के रास्ते तलाश रहे हैं, वहीं जिला पुलिस इस माहौल में रचनात्मक हो गई है। रचनात्मक हुए पुलिस अधिकारी-कर्मचारी इसे गीत-संगीत के जरिए सामने ला रहे हैं। पुलिस जवानों के बाद अब उप पुलिस अधीक्षक का वीडियो जारी हुआ है, जिसमें वे गीत के जरिए कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दे रहे हैं।
2 मिनट 9 सैकेण्ड के इस वीडियो में गीत 'मैं भी ठहरा हंू, तुम भी ठहरोÓ के जरिए उप पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी (एससी-एसटी सैल) ने संक्रमण बचाव के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान गीत लिखा, फिर इसे लयबद्ध तरीके से गाकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया है। इसमें ये बताने की कोशिश है कि अगर सब अपने घरों में ठहरेंगे और बिना काम बाहर नहीं निकलेंगे, तो आसानी से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीती जा सकती है। ओमप्रकाश चौधरी के अनुसार बचाव के लिए लोगों को अपनी इस सोच में बदलाव लाना होगा कि वे इससे संक्रमित नहीं हो सकते। लापरवाही की तो लोग ना सिर्फ खुद संक्रमित होंगे बल्कि अपने परिवार, पड़ोस और अन्य लोगों का जीवन खतरे में डाल सकते हैं। इसलिए घरों में ही ठहरें और लॉक डाउन सहित सरकार के निर्देशों का पालन करें।

No comments