राहतदायक खबर: पॉजीटिव मिले दोनों रोगी हुए ठीक
- बीकानेर से हुए हनुमानगढ़ के लिए रवाना, महिला रोगी उपचाराधीन
हनुमानगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच हनुमानगढ़ जिलावासियों के लिए राहत दायक खबर है। जिले में मिले दोनों पॉजीटिव रोगी ठीक हो गए हैं। दोनों बीकानेर में उपचाराधीन थे। ठीक होने पर सोमवार को दोनों हनुमानगढ़ के लिए रवाना हो गए जबकि तीसरी पॉजीटिव रोगी हनुमानगढ़ में ही उपचाराधीन है।
जिला राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को जिले में दो रोगियों के सैम्पल जांच में पॉजीटिव मिले थे। इस पर 12 अप्रैल को इन्हें उपचार के लिए बीकानेर भेज दिया गया। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इनका चिकित्सकों की देखरेख मेें उपचार किया गया। सोमवार को चिकित्सकों ने इन रोगियों के ठीक होने की जानकारी दी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि दोपहर बाद दोनों रोगी बीकानेर से हनुमानगढ़ के लिए रवाना हो गए। हनुमानगढ़ पहुंचने पर दोनों जिला प्रशासन द्वारा बनाए क्वारेन्टाइन सेंटर में 14 दिनों तक चिकित्सकों की निगरानी में ही रहेंगे। उनके अनुसार, जिले की तीसरी पॉजीटिव रोगी महिला का हनुमानगढ़ मेें ही उपचार जारी है।
हनुमानगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच हनुमानगढ़ जिलावासियों के लिए राहत दायक खबर है। जिले में मिले दोनों पॉजीटिव रोगी ठीक हो गए हैं। दोनों बीकानेर में उपचाराधीन थे। ठीक होने पर सोमवार को दोनों हनुमानगढ़ के लिए रवाना हो गए जबकि तीसरी पॉजीटिव रोगी हनुमानगढ़ में ही उपचाराधीन है।
जिला राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को जिले में दो रोगियों के सैम्पल जांच में पॉजीटिव मिले थे। इस पर 12 अप्रैल को इन्हें उपचार के लिए बीकानेर भेज दिया गया। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इनका चिकित्सकों की देखरेख मेें उपचार किया गया। सोमवार को चिकित्सकों ने इन रोगियों के ठीक होने की जानकारी दी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि दोपहर बाद दोनों रोगी बीकानेर से हनुमानगढ़ के लिए रवाना हो गए। हनुमानगढ़ पहुंचने पर दोनों जिला प्रशासन द्वारा बनाए क्वारेन्टाइन सेंटर में 14 दिनों तक चिकित्सकों की निगरानी में ही रहेंगे। उनके अनुसार, जिले की तीसरी पॉजीटिव रोगी महिला का हनुमानगढ़ मेें ही उपचार जारी है।
No comments