Breaking News

टाउन का कुछ एरिया कफ्र्यू से मुक्त

- कृषि जिन्सों की आवक के चलते जिला मजिस्ट्रेट ने दी राहत
हनुमानगढ़। कोरोना वायरस से संक्रमित दो रोगियों के सामने आने के बाद टाउन के रूपनगर व आसपास लगाये गये कफ्र्यू में जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने बड़ी राहत प्रदान की है। कृषि जिन्सों के आवक के चलते कुछ एरिया को कफ्र्यू से मुक्त कर दिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट जाकिर हुसैन ने धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए एसआरएम स्कूल से टिब्बी रोड़, एचएमएच नहर की पुलिया व नहर पर स्थित वाटर वक्र्स से 13 एचएमएच आबादी से पहले तक, कब्रिस्तान को छोड़ते हुए एसएल फैक्ट्री के सामने स्थित मकानों को छोड़ते हुए खाले पूर्वी दिशा का क्षेत्र शामिल करते हुए सनसिटी मंदिर तक व मंदिर से चौधरी कॉटन फैक्ट्री होते हुए वापिस एसआरएम स्कूल का क्षेत्र जीरो मोबिलिटी से मुक्त कर दिया है।
इसी तरह समस्त धानमंडी के चारों ब्लॉक का क्षेत्र कफ्र्यू से मुक्त कर दिया गया है। धानमंडी के उत्तर दिशा के गेट बंद रहेंगे। पूर्व में कफ्र्यू को लेकर जारी आदेश में शर्ते यथावत रहेंगी।


No comments