जरुरतमंदों में वितरित की राशन सामग्री
सिरसा। लॉक डाउन के मद्देनजर क्षेत्र में सहयोगी जनों द्वारा जरुरतमंदों में राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पंकज गोयल के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर जरुरतमंदों में राशन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान 5 किलो आटा, 1 किलो चीनी, आधा किलो सरसों का तेल, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 1 किलो नमक, 100 ग्राम धनिया और 1 किलो दाल सहित अन्य सामान वितरित किया गया। इस कार्य में शुभम गोयल, अंकुर गुप्ता, अंकित चावला, अभिजीत जैन, मिलन्द गर्ग, अर्पित सर्राफ, विकास मोदी, स्पर्श बंसल, डॉ. सन्नी मित्तल, असीम गोयल, नितिश सिंगची, मयंक बंसल, वरुण बंसल, गितांशु मेहता और तरुण सामनीवाला सहित अन्य का सहयोग रहा।
No comments