Breaking News

जरूरमतमंद के पास राशन नहीं होने का मामला प्रशासन के पास पहुंचा, तुरंत राशन किट उपलब्ध

श्रीगंगानगर। लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों के पास राशन किट नहीं पहुंचने का एक मामला जिला प्रशासन के पास पहुंचा, तो रसद विभाग की टीम को तुरंत मौके पर भेज कर परिवार को राशन उपलब्ध करवाया गया। राशन किट मिलने पर परिवार ने राहत की सांस ली। तीन दिन से यह परिवार अन्य मददगारोंं के सहारे भोजन कर रहा था।
जानकारी के अनुसार देवनगर में रेल लाइनों पार एक कमरे के कच्चे घर में रहने वाले परिवार के पास एक बार भी राशन किट उपलब्ध नहीं होने का मामला अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डा. गुंजन सोनी के सामने आया। इस परिवार के एक कमरे के घर-रसोई की फोटो देख कर श्री सोनी ने इसे पात्र समझा और अफसोस व्यक्त किया कि इतनी दयनीय स्थिति होने के बाद यह परिवार सर्वे से कैसे वंचित रह गया। उन्होंने तुरंत रसद विभाग की टीम को निर्देशित करते हुए पात्र के घर राशन किट भिजवाई। राशन मिलने पर इस परिवार ने राहत की सांस ली।

No comments