सावधान! दुकानों पर बिक रहा मिलावटी खाद्य तेल
लॉकडाउन में आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़
श्रीगंगानगर। जहां एक ओर लोग कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित हैं, वहीं लॉक डाउन के दौरान कुछ लोग आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे लोग गली मोहल्लों में परचून की दुकानों पर मिलावटी तेल व खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं।
इस तरह का एक मामला कल सामने भी आ चुका है। सोमवार को पुरानी आबादी में जेसीटी कॉलोनी के पास एक परचून दुकान वाले ने ग्राहक को सरसों का मिलावटी तेल थोप दिया। तेल बोतल में जमा हुआ था। जब कि शुद्ध सरसों का तेल जमता नहीं हैं।
मिलावटी तेल देने पर ग्राहक व दुकानदार में विवाद भी हुआ। इस दौरान किसी ने इस विवाद का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। विवाद के दौरान ही दुकानदार ने ग्राहक से जमे हुए तेल की बोतल वापस लेकर दूसरी बोतल दे दी। इसके बावजूद ग्राहक ने प्रशासन को शिकायत करने व कार्रवाई करवाने की चेतावनी दी है।
यह तो पुरानी आबादी की एक दुकान का मामला है। इस तरह का मिलावटी खाद्य तेल शहर के सभी इलाकों की गलियों में सरेआम बेचा जा रहा है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के खाद्य निरीक्षक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।
श्रीगंगानगर। जहां एक ओर लोग कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित हैं, वहीं लॉक डाउन के दौरान कुछ लोग आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे लोग गली मोहल्लों में परचून की दुकानों पर मिलावटी तेल व खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं।
इस तरह का एक मामला कल सामने भी आ चुका है। सोमवार को पुरानी आबादी में जेसीटी कॉलोनी के पास एक परचून दुकान वाले ने ग्राहक को सरसों का मिलावटी तेल थोप दिया। तेल बोतल में जमा हुआ था। जब कि शुद्ध सरसों का तेल जमता नहीं हैं।
मिलावटी तेल देने पर ग्राहक व दुकानदार में विवाद भी हुआ। इस दौरान किसी ने इस विवाद का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। विवाद के दौरान ही दुकानदार ने ग्राहक से जमे हुए तेल की बोतल वापस लेकर दूसरी बोतल दे दी। इसके बावजूद ग्राहक ने प्रशासन को शिकायत करने व कार्रवाई करवाने की चेतावनी दी है।
यह तो पुरानी आबादी की एक दुकान का मामला है। इस तरह का मिलावटी खाद्य तेल शहर के सभी इलाकों की गलियों में सरेआम बेचा जा रहा है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के खाद्य निरीक्षक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।
No comments