Breaking News

कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र की तीन पारियों मेंं हो रही है निगरानी

-एसपी, एडीशनल एसपी, 3 सीओ सहित 350 पुलिसकर्मी दे रहे ड्यूटी
हनुमानगढ़। टाउन स्थित रूपनगर कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र की पुलिस द्वारा तीन पारियों मेंं निगरानी की जा रही है। एसपी, एडीशनल एसपी और 3 सीओ से लेकर तकरीबन 350 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर मजिस्ट्रेट और तहसीलदार भी तैनात हैं जबकि मोबाइल पार्टियां लगातार गश्त कर रही हैं।
कफ्र्यू के दौरान रूपनगर, प्रेमनगर सहित आसपास के सभी क्षेत्रों पर पुलिस-प्रशासन की कड़ी नजर है। तीन पारियों में 350 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे हैं। पहली पारी सुबह 6 से दोपहर 2, दूसरी 2 से 10 और तीसरी 10 से सुबह 6 बजे तक है। प्रत्येक में 115 पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हैं। संवेदनशील जगहों पर हथियारबंद पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा एसपी, एडीशनल एसपी, 3 सीओ, 5 सीआई और एएसआई सहित अन्य अधिकारी व्यवस्थाओंं पर नजर रखे हुए हैं। मोबाइल पार्टियां भी लगातार गश्त कर रही हैं। तकरीबन 48 स्थानों पर पुलिस पिकेट्स लगी हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रखे हैं। मजिस्ट्रेट और 3 तहसीलदार भी कफ्र्यू में ड्यूटी दे रहे हैं। बुधवार सुबह कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में गतिविधियां सामान्य रहीं। पुलिस निगरानी में आवश्यक सामान की आपूर्ति दी गई।


No comments