श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ नागरिक मंडल कर रहा जरूरतमंदों की सेवा
जयपुर। श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ नागरिक मंडल तत्वावधान में प्रतिदिन डेढ़ सौ लोगों को भोजन एवं सुबह नाश्ते में पोहा बनाकर खिलाया जा रहा है। मंडल के अध्यक्ष जसविंदर बल और जनरल सेक्रेटरी किशन डालमिया ने बताया कि इस कार्य में इलाके के ज्यादातर लोग शामिल हैं। रमेश गुप्ता, पुलकित गुप्ता, ललित बोगी, एमएम जिंदल, प्रमोद सिंगला, दिनेश गर्ग, राकेश अग्रवाल, सक्षम फाउंडेशन जयपुर, ज्योति कांडा, सुशील अग्रवाल श्रीकरणपुर, केएल चावलवाला, संजय बंसल, नंदू सैनी, सुशीला शर्मा, यश अग्रवाल, मिस राज सैनी, राजू बोगी, नवीन लीला आदि सहयोग कर रहे हैं।
No comments