Breaking News

जिंसों की खरीद का पहला राउंड पूरा

- कल से बदल जाएगी व्यवस्था
श्रीगंगानरग। नई धान मण्डी में जिंसों की खरीद का प्रथम चक्र पूरा कर लिया गया है। अब मंगलवार से बदली व्यवस्था के साथ खरीद की तैयारियां की जा रही हैं।
सोमवार को मण्डी में केवल उन्हीं दुकानों पर जिंसों की खरीद की अनुमति दी गई थी, जिनका कल तक पहले राउंड में नम्बर नहीं आ पाया था। इसके लिए मण्डी प्रशासन ने 32 दुकानों को ई पास जारी किया गया था। आज इन दुकानों पर पौने तीन सौ ट्रॉली जिंसों की आवक रही। आवक कम रहने का कारण खराब मौसम बताया गया है।
मण्डी सचिव लाजपतराय खुराना ने बताया कि आज जौ की आवक 11 हजार क्विंटल व भाव 1340 से 1420 रुपये प्रति क्विंटल रहे। सरसों की आवक 2700 क्विंटल रही। सरसों का भाव 3700 रुपये से 3881 रुपये प्रति क्विंटल लगाया गया। चने की आवक मात्र आठ क्विंटल रही। चने का भाव 3855 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
मण्डी में कल से ऑड-ईवन के हिसाब से जिंसों की आवक करवाने की व्यवस्था लागू की जा सकती है। इसके लिए दोपहर में नोडल अधिकारी करतार सिंह पूनिया, कृषि विपणन विभाग के संयुक्त निदेशक डीएल कालवा व सचिव लाजपत खुराना की बैठक चल रही थी।


No comments