Breaking News

श्रीगंगानगर में मोडिफाइड लॉकडाउन का अवलोकन करने पहुंचे एडीजी

-पुलिस अधिकारियों के साथ देखे शहर के हालात, दिए आवश्यक निर्देश
श्रीगंगानगर। मोडिफाइड लॉकडाउन का अवलोकन करने के लिए पुलिस एडीजी राजीव शर्मा सोमवार को श्रीगंगानगर पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र का दौरा कर लॉक डाउन की व्यवस्थाएं देखीं। बाद में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि एडीजी राजीव शर्मा आज सुबह गंगानगर पहुंचे। यहां उन्होंने शहरी क्षेत्र का दौरा कर लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान गोल बाजार, नई धानमंडी, पुरानी आबादी, सुखाडिय़ा सर्किल और रिको क्षेत्र का भी अवलोकन किया। नाकोंं पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात की और आवश्यक निर्देश दिए। बाद में एसपी ऑफिस पहुंचकर मोडिफाइड लॉकडाउन में कानून व्यवस्था बाबत पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान एडीजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मोडिफाइड लॉकडाउन की पालना करवाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें। बिना वजह किसी को घरों से बाहर ना आने दें। मास्क पहनने की अनिवार्यता को सख्ती से लागू करवाएं।


No comments