अब बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे सर्वे
- कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन का कदम
श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिला प्रशासन अब बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों का सर्वे करवायेगा। जिले भर में नई व्यवस्था लागू की जा रही है। यह आदेश जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद एम नकाते ने जारी किए हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डा. गुंजन सोनी ने बताया कि सर्वे कार्य में जिले भर में करीब तीन हजार बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगाये जा रहे हैं। सर्वे के दौरान लोगों से उचित दूरी रखने, मास्क, सैनेटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा गया है। टीम को मास्क व सैनेटाइजन जिला प्रशासन उपलब्ध करवायेगाा।
श्री सोनी ने बताया कि सर्वे टीम घर-घर जाकर नाम-पता, मोबाइल नम्बर, बाहरी राज्य से आने-जाने, वाहन का उपयोग करने, बीमारी जैसे तकलीफ, खांसी, बुखार, बदन दर्द, गले में दर्द, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ व अन्य बीमारी के बारे में सवाल पूछेंगे। सर्वे टीम प्रत्येक घर से कम से कम दो मोबाइल नम्बर भी नोट करेंगे। उन्होंने बताया कि घर-घर सर्वे से यह जानकारी मिल पायेगी, कि कोई भी व्यक्ति बाहरी राज्यों, जिलों या विदेश से आया है नहीं।
श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिला प्रशासन अब बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों का सर्वे करवायेगा। जिले भर में नई व्यवस्था लागू की जा रही है। यह आदेश जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद एम नकाते ने जारी किए हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डा. गुंजन सोनी ने बताया कि सर्वे कार्य में जिले भर में करीब तीन हजार बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगाये जा रहे हैं। सर्वे के दौरान लोगों से उचित दूरी रखने, मास्क, सैनेटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा गया है। टीम को मास्क व सैनेटाइजन जिला प्रशासन उपलब्ध करवायेगाा।
श्री सोनी ने बताया कि सर्वे टीम घर-घर जाकर नाम-पता, मोबाइल नम्बर, बाहरी राज्य से आने-जाने, वाहन का उपयोग करने, बीमारी जैसे तकलीफ, खांसी, बुखार, बदन दर्द, गले में दर्द, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ व अन्य बीमारी के बारे में सवाल पूछेंगे। सर्वे टीम प्रत्येक घर से कम से कम दो मोबाइल नम्बर भी नोट करेंगे। उन्होंने बताया कि घर-घर सर्वे से यह जानकारी मिल पायेगी, कि कोई भी व्यक्ति बाहरी राज्यों, जिलों या विदेश से आया है नहीं।
No comments