Breaking News

काम करने के लिए दूसरे जिलों में गए श्रमिक लगे वापिस लौटने

-स्वास्थ्य विभाग कर रहा है जांच
श्रीगंगानगर। मेहनत-मजदूरी करने के लिए दूसरे जिलों में गए श्रमिक लॉकडाउन की वजह से श्रीगंगानगर जिले में वापिस लौटने लगे हैं। जहां-जहां श्रमिक पहुंच रहे हैं, संबंधित प्रशासनिक अमले द्वारा उनकी जांच करवाई जा रही है। संदिग्ध को क्वारेन्टाइन भी किया जा रहा है।
ऐसे ही 30-40 लोग जैसलमेर सहित अन्य जिलों से बुधवार को अनूगपढ़ कस्बे में पहुंचे। आगमन पर पुलिस थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर इन सबकी जांच करवाई। थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरे जिलों में काम करने के लिए श्रमिक अब वापिस लौट रहे हैं। इनमें कोई बाहरी नहीं है। कुछ लोग अनूपगढ़ रूके हंै जबकि कुछेक आगे रायसिंहनगर और गंगानगर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि बाहर से कोई नहीं आया। दूसरे जिलों से जो आ रहे हैं, उनके पास परमिशन है। बिना परमिशन किसी को प्रवेश नहीं है। स्वास्थ्य विभाग इनकी जांच कर रहा है। साथ ही इन्हें क्वारेन्टाइन किया जा रहा है।


No comments