Breaking News

व्यापारियों ने जताया एमएसपी पर ऐतराज

-165 दुकानों पर आई 460 ट्रॉली जिंस
श्रीगंगानगर। प्रशासन की ओर से जिंसों का सरकारी मूल्य अधिक निर्धारित किए जाने पर धानमण्डी के व्यापारियों ने कड़ा ऐतराज जताया है। व्यापारियों का कहना है कि एनसीडीएक्स पर सरकार खुद तो जिंसों के भाव कम लगा रही है जबकि व्यापारियों को अधिक मूल्य पर उपज खरीद के लिए बाध्य किया जा रहा है।
व्यापारी पुरुषोत्तम गोयल ने बताया कि पूरे राजस्थान में जिंसों का भाव  सरकारी रेट के हिसाब से काफी कम चल रहा है। एनसीडीएक्स सरकार का उपक्रम है, जिस पर सरकार ही जिंसें सस्ती बेच रही है। वायदा बाजार में चने का मई माह का मूल्य 4150 तथा जून का भाव 4750 रुपये बताया जा रहा है। जबकि व्यापारियों के लिए एमएसपी अधिक रखा गया है। इसी तरह वायदा करोबार में सरसों का मई का भाव 3939 रुपये तथ जून का भाव 3960 रुपये बताया गया है जबकि सरकारी रेट 4650 रुपये निर्धारित किया गया है। एनसीडीएक्स पर गेहंू का मई जून का भाव 1800 रुपये बताया जा रहा है, लेकिन कनक का सरकारी रेट 1925 है। इस तरह से सरकार व्यापारियों के साथ दोहरी नीति अपना रही है। व्यापारियों को चेतावनी दी जा रही है कि एमएसपी से कम पर खरीद की तो कार्रवाई की जाएगी। इसलिए व्यापारी गेहंू सहित अन्य जिंसों के सरकारी रेट का विरोध कर रहे हैं। सरकार को एमएसपी वाजिब तय करना चाहिए।
इधर, नई धानमंडी में बुधवार को इवन नम्बर वाली 165 दुकानों पर 460 ट्रॉली जिंसों की आवक रही। कृषि उपज मण्डी समिति सचिव लाजपत राय खुराना ने बताया कि आज जौ की आवक 26 हजार क्विंटल व भाव 1325 से 1420 रुपये, सरसों 7000 क्विंटल व भाव 3700-3900 तथा चना 5 क्विंटल व भाव 3841 रुपये रहा।
उन्होंने बताया कि व्यापारी जिंसों का सरकारी रेट अधिक बता कर एतराज कर रहे हैं। रेट कम निर्धारित किए जाने को लेकर आज शाम को जिला कलेक्टर से चर्चा की जाएगी।


No comments