Breaking News

मार्च में करीब 25 हजार लोग विदेशों से राजस्थान में आये

- जिला प्रशासन सूची में गंगानगर के लोगों को तलाशने में जुटा
श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की आशंका के बीच विदेशों से राजस्थान के करीब 25 हजार लोग भारत आये। गृह विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को इन लोगों की सूची भेज कर अपने-अपने जिले के लोगों को चिन्हित करके संक्रमण के मद्देनजर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।
जानकारी के अनुसार गृह विभाग के विशिष्ट शासन सचिव ने जिला कलेक्टरों को भेजी सूची में बताया है कि 1 मार्च से 26 मार्च तक विदेशों से 24 हजार 919 भारतीय नागरिक राजस्थान में आये हैं। इस सूची में अपने-अपने जिले के लोगों को चिन्हित करके संक्रमण के मद्देनजर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि 1 फरवरी से 29 फरवरी तक विदेशों से 33 हजार 604 भारतीय नागरिक राजस्थान में आये थे।
जिला प्रशासन को भेजी गई सूची पर कार्यवाही करने के लिए एडीएम सिटी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, उपखण्ड अधिकारियों, ब्लॉक सीएमएचओ को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


No comments