Breaking News

17 मार्च को कर्नाटक से आया, घर बैठा रहा, कॉल डम्प हुई तब पता चला

-युवक सहित पूरे परिवार की जांच की, 28 दिनों के लिए किया पाबंद
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन से पहले दूसरे राज्य से एक युवक गंगानगर आया। प्रशासन के बार-बार आग्रह के बावजूद उसने किसी को इस बारे मेंं सूचना नहीं दी। कॉल डम्प से जानकारी मिली तो शुक्रवार को पुलिस मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी बुलाकर युवक सहित पूरे परिवार की जांच करवाई गई।
कोतवाली पुलिस थाना के कांस्टेबल गुरतेज सिंह ने बताया कि लॉक डाउन से पहले एक युवक कर्नाटक से श्रीगंगानगर आया। इस बारे उसने किसी को जानकारी नहीं दी। उसके द्वारा की गई कॉल जब डम्प हुई तो इसका पता चला। जांच से पुलिस आज सुबह सिविल लाइंस स्थित उसके घर पहुंची और पूछताछ की। युवक ने बताया कि वह कर्नाटक में पढ़ाई करता है। 17 मार्च को वह गंगानगर आया था। इस पर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर युवक सहित पूरे परिवार की मेडिकल जांच करवाई। आवश्यक जानकारी लेने के बाद पुलिस ने सभी परिजनों को 28 दिनों तक घर में ही रहने के लिए पाबंद किया है।

No comments