Breaking News

नहीं हुई जिन्सों की नीलामी, मजदूरों को फेंसिंग एप डाउनलोड करवाया

श्रीगंगानगर। नई धान मण्डी में शुक्रवार को जौ की नीलामी स्थगित रही। इस बारे में प्रशासन ने कल ही सूचना जारी कर दी थी। कल मण्डी में सोशल डिस्टेंस नहीं बन पाने के कारण जौ की खरीद रोक दी गई थी। ऐसे में बताया गया कि 'कÓ वर्ग दलाल, व्यापारी की दुकान पर कार्यरत मजदूरों के मोबाइल पर जियो फेंसिग ऐप अपलोड नहीं होने के कारण 10 अप्रैल को कृषि जिन्स जौ के किसान ई-पास जारी नहीं किये गए। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए आज मंडी प्रांगण व कार्यालय में मजदूरों के मोबाइल पर जियो फेंसिंग ऐप अपलोड करने का कार्य ही किया गया।
इस दौरान कल मण्डी में जो कृषि जिन्स जौ की 4235 क्विंटल की आवक हुई थी। उसे ट्रकों पर लोड करने का काम भी किया गया। कृषि उपज मण्डी समिति सचिव लाजपतराय खुराना ने बताया कि आज बोली स्थगित रखी गई । कल के लिए किसानों को ई पास जारी करने का निर्णय शाम को जिला प्रशासन के आदेश के बाद ही लिया जा सकेगा।

No comments