Breaking News

बदली व्यवस्था के साथ 150 दुकानों पर जिंसों की खरीद

- धानमण्डी में ऑड ईवन लागू
श्रीगंगरनगर। नई धानमंडी में रबी उपज की खरीद में तेजी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को मंडी में ऑड-ईवन व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत एक दुकान छोड़कर  एक दुकान खोली जा रही है। संबंधित दुकानों पर ही किसान अपना माल बिक्री के लिए लाएं। आज मण्डी के ऑड नम्बर दुकानदारों एवं उनके यहां काम करने वाले श्रमिकों को जारी पास के आधार पर ही प्रवेश दिया गया।
कृषि उपज मण्डी समिति सचिव लाजपत राय खुराना ने बताया कि मंगलवार को ऑड नम्बर वाली 150 दुकानों पर जिंसों की 404 ट्रॉली की आवक रही। जिसमें जौ की आवक 20 हजार क्विंटल , सरसों 2300 क्विंटल, गेहंू 600 क्विंटल व चने की 50 क्विंटल आवक रही। उन्होंने बताया कि आज जौ का भाव 1340 से 1400 रुपये, पेप्सीको 1525, सरसों 3672-3900 तथा चने का भाव 3851 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
उन्होंने बताया कि कल ईवन नम्बर की दुकानें खुलेंगी व निर्धारित व्यवस्थानुसार जिंसों की आवक व खरीद होगी। सभी दुकानदार, लेबर व किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व सेनेटाइजेशन का उपयोग करने के लिए लगातार हिदायत दी जा रही है।


No comments