हनुमानगढ़ जिले में 14633 लोग होम आइसोलेट
हनुमानगढ़। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब तक करवाये गये सर्वे के बाद जिले में 14 हजार 633 लोग होम आइसोलेशन मेें रखे गये हैं। सीएमएचओ डॉ. अरुण चमडिय़ा ने बताया कि जिले में मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में आशा और एएनएम की 603 टीमों ने सर्वे किया। अब तक 9,71102 घरों में रह रहे 49 लाख 86 हजार 475 लोगों का सर्वे कर लिया गया है। इनमें से 63 हजार 698 सामान्य खांसी-जुकाम के रोगी पाए गए हैं। जिले में कुल 24 हजार 294 लोग होम आइसोलेट थे। इनमें से 9661 लोगों ने 28 दिन का क्वारेंटाइन समय पूरा कर लिया है। अब जिले भर में कुल 14633 लोग होम आइसोलेशन में है।
No comments