हनुमानगढ़ में 11 कोरोना पॉजीटिव में से दस हुए नेगेटिव
-अब तक कुल एक हजार सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे
हनुमानगढ़। जिले में अब तक मिले 11 कोरोना पॉजीटिव रोगियों में दस नेगेटिव आये हैं। अब केवल एक ही रोगी पॉजीटिव रहा है। यह खबर जिले के लिए सुखद है।
पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कुल 114 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए बीकानेर भेजे गए हैं। इसमें 55 सैंपल रूपनगर से, 16 रैंडम सैंपल रणजीतपुरा और नगराना से और 43 सैंपल जिला अस्पताल में लिए गए। जिला अस्पताल में लिए गए 43 सैंपल में 29 पुलिस जवानों के, 2 सतीपुरा, 1 भादरा,2 नई आबादी, 1 स्टार सिटी, 2 रूपनगर, 1 डबलीवास कुतुब, 1 चिकित्सक, 4 कंकर्म पॉजिटिव के रिपीट सैंपल शामिल हैं। जिले में मंगलवार तक कुल 1000 सैंपल जिला अस्पताल हनुमानगढ़ से बीकानेर भेजे जा चुके हैं। अब कुल 11 में से केवल जोगीवाला का एक मरीज ही कोरोना पॉजीटिव बचा हैं
हनुमानगढ़। जिले में अब तक मिले 11 कोरोना पॉजीटिव रोगियों में दस नेगेटिव आये हैं। अब केवल एक ही रोगी पॉजीटिव रहा है। यह खबर जिले के लिए सुखद है।
पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कुल 114 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए बीकानेर भेजे गए हैं। इसमें 55 सैंपल रूपनगर से, 16 रैंडम सैंपल रणजीतपुरा और नगराना से और 43 सैंपल जिला अस्पताल में लिए गए। जिला अस्पताल में लिए गए 43 सैंपल में 29 पुलिस जवानों के, 2 सतीपुरा, 1 भादरा,2 नई आबादी, 1 स्टार सिटी, 2 रूपनगर, 1 डबलीवास कुतुब, 1 चिकित्सक, 4 कंकर्म पॉजिटिव के रिपीट सैंपल शामिल हैं। जिले में मंगलवार तक कुल 1000 सैंपल जिला अस्पताल हनुमानगढ़ से बीकानेर भेजे जा चुके हैं। अब कुल 11 में से केवल जोगीवाला का एक मरीज ही कोरोना पॉजीटिव बचा हैं
No comments