Breaking News

साढ़े बाईस क्विंटल पॉलीथिन जब्त

- ट्रांसपोर्ट के जरिए मंगवाई गई थी
श्रीगंगानगर। एक व्यापारिक फर्म के लिए यहां लाई गई 22 क्विंटल 50 किलो पॉलीथिन थैलियों को नगर परिषद ने जब्त करने की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आयुक्त प्रियंका बुडानियां की अगुवाई में जीआरजी गणेश टाकिज के पास की गई।
परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी गौतम लाल ने बताया कि प्रात: करीब 10 बजे आयुक्त ने गणेश टॉकीज के पास एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के बाहर ट्रक से उतारे जा रहे कट्टों में पॉलीथिन की आशंका पर जांच की तो नब्बे कट्टों में पॉलीथिन पाई गई। इस पर यह पॉलीथिन जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक व ट्रांसपोर्ट कर्मचारी ने एक बिल्टी भी आयुक्त को दिखाई जिस पर इन्दिरा कॉलोनी की बीपी ट्रेडिंग कम्पनी का नाम लिखा है। यह 22 क्विंटल 50 किलो पॉलीथिन गुजरात के अहमदाबाद से लाई गई है। इसे ट्रांसपोर्ट से ही व्यापारी को सप्लाई किया जाना था। एचओ ने बताया कि अब जब्त पॉलीथिन मामले में न्यायालय में चालान की कार्रवाई की जाएगी। जब्त की गई पॉलीथिन को नगर परिषद के स्टोर में रखवाया गया है।

No comments