Breaking News

नाथांवाला से हटाए अतिक्रमण

- सरपंच के नेतृत्व में चला अभियान
श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय के करीब स्थित गांव नाथांवाला में गुरुवार सुबह अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ग्राम पंचायत दो एमएल सरपंच संदीप नाथ के नेतृतव में करीब दो दर्जन मकानों के आगे से पक्के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
सरपंच संदीप नाथ ने बताया कि नाथांवाला गांव की मुख्य गली की चौड़ाई 50 फीट है। इसमें करीब दो दर्जन मकानों के आगे 17-17 फीट तक अतिक्रमण कर लोगों ने थड़े, चारदीवारी व रेम्प का निर्माण कर रखा था। ग्राम पंचायत प्रशासन ने पूर्व में भी यह अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया था। इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए अतिक्रमणकारियों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने ग्राम पंचायत को अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकृत कर दिया था।
उन्होंने बताया कि आज तीन जेसीबी मशीनों की मदद से 16-17 अतिक्रमण हटाए गए हैं। चार मकानों के आगे का अतिक्रमण लोगों ने स्वत: ही हटा लिया। एक मकान मालिक को अन्य ग्रामीणों की मदद से समझाइश के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए सहमत किया गया।

No comments