पावर फेल होने से पौने तीन घण्टे फतूही में रुकी रही हरिद्वार इंटरसिटी
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर से हरिद्वार के लिए गुरुवार सुबह रवाना हुई इंटरसिटी ट्रेन का फतूही में पावर फैल हो गया। इस दौरान ट्रेन करीब पौने तीन घण्टे फतूही स्टेशन पर ही खड़ी रही।
बाद में बठिंडा से दूसरा पावर आने के बाद ट्रेन को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। फतूही स्टेशन अधीक्षक शशि कुमार से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सवेरे 4.20 बजे श्रीगंगानगर से हरिद्वार के लिए रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 14712 के सुबह 4.38 बजे फतूही पहुंचते ही इंजन ने काम करना बन्द कर दिया। काफी देर के प्रयास के बाद लोको पायलट ने पावर फेल होने की सूचना दी। इस पर बठिण्डा सूचना पहुंचने के बाद वहां से दूसरा इंजन फतूही के लिए रवाना किया गया। दूसरा पावर इंजन आने के बाद 7.10 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जा सका। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे।
बाद में बठिंडा से दूसरा पावर आने के बाद ट्रेन को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। फतूही स्टेशन अधीक्षक शशि कुमार से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सवेरे 4.20 बजे श्रीगंगानगर से हरिद्वार के लिए रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 14712 के सुबह 4.38 बजे फतूही पहुंचते ही इंजन ने काम करना बन्द कर दिया। काफी देर के प्रयास के बाद लोको पायलट ने पावर फेल होने की सूचना दी। इस पर बठिण्डा सूचना पहुंचने के बाद वहां से दूसरा इंजन फतूही के लिए रवाना किया गया। दूसरा पावर इंजन आने के बाद 7.10 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जा सका। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे।
No comments